आगरा । गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पुरब के पावन अवसर पर गुरद्वारा साहिबजादा साहिब में एक भव्य एवं श्रद्धा भाव से ओत-प्रोत कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ , पूरे गुरद्वारा साहिब को भव्य सजाया।
पंथ के रागीजनों पवनदीप सिंह कानपुर वाले, हजूरी रागी करनैल सिंह,ने गुरुवाणी का गायन कर संगत को आत्मिक आनंद से भर दिया। गुरुवाणी और कथा कीर्तन के माध्यम से गुरु चौथी पातशाही गुरु रामदास साहिब जी की महानता, विनम्रता और सेवा भावना का सुंदर वर्णन किया गया, संगत ने “वाहे गुरु” के जयकारों के साथ श्रद्धा, प्रेम और उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर संगत को गुरु साहिब के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया गया कि सेवा, नम्रता और प्रेम ही सच्चे सिख की पहचान है। दरबार के उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
गुरद्वारा साहिब के प्रबंधक समिति ने सभी संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गुरु साहिब की शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम हैं। पूरे आयोजन में भक्ति, शांति और प्रेम का अद्भुत वातावरण देखने को मिला, मुख्य रूप से अध्यक्ष सी एस कोचर, परमात्मा सिंह, मनोज नोतनानी, रोमी वीर, सरदार चरन जीत सिंह ,सरबजीत सिंह, संजय सेठ, तरणजीत कौर, हर्षिल भोजवानी,राना रंजीत सिंह,सरदार जगदीप सिंह,सरदार हरसिमरन सिंह,सरदार गुरप्रीत सिंह,सरदार कुलविंद्र सिंह,सरदार दलजीत सिंह गुरु समूह मौजूद रहा ।
