कन्‍नौज से अखिलेश के चुनाव लड़ने की अटकलें खत्म, तेज प्रताप को दिया टिकट

Politics

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के कन्‍नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। सोमवार को जारी उम्‍मीदवारों की सूची में तेज प्रताप यादव को सपा ने कन्‍नौज से प्रत्‍याशी बनाया है। बलिया से सनातन पांडेय को टिकट दिया गया है। तेज प्रताप यादव सपा मुखिया के भतीजे हैं। उनकी शादी 2015 में बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्‍मी के साथ हुई है।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव इससे पहले मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। वह मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह के पोते हैं। तेज प्रताप के पिता रणवीर सिंह यादव का 36 साल की उम्र में ही निधन हो गया था। वे ब्‍लॉक प्रमुख रहे हैं। तेज प्रताप यादव की मां मृदुला यादव मौजूदा समय में सैफई की ब्‍लॉक प्रमुख हैं। रणवी सिंह यादव और अखिलेश यादव चचेरे भाई हैं। इस लिहाज से तेज प्रताप यादव उनके भतीजे हैं।

2014 से 2019 तक रहे मैनपुरी के सांसद

तेज प्रताप यादव का जन्‍म 21 नवंबर, 1987 को हुआ है। वह 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सपा सांसद रह चुके हैं। मुलायम सिंह यादव 2014 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ और मैनपुरी दो जगह से जीते थे। मैनपुरी सीट छोड़ने की वजह से यहां उपचुनाव कराया गया जिसमें तेज प्रताप यादव को जीत हासिल हुई थी।

तेज प्रताप ने कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्‍कूल देहरादून और दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल नोएडा से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्‍होंने लीड्स यूनिवर्सिटी बिजनेस स्‍कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की। सिरसागंज और शिकोहाबाद से पूर्व सपा विधायक हरिओम यादव उनके नाना हैं।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *