आलू बीज वितरण में गड़बड़ी मामले की रिपोर्ट विशेष सचिव ने सौंपी,कार्यवाही तय

State's उत्तर प्रदेश

आगरा, 3 नवंबर। आलू बीज वितरण में हुई धांधली की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गयी है। इस आशय की जानकारी ताजसिटी आगराआलू उत्पादक किसान समिति के प्रदेश महासचिव लक्ष्मीनरायन बघेल ने देते हुए बताया कि उन्होंने आज दूरभाष पर जांच अधिकारी विशेष सचिव देवेंद्र सिंह कुशवाह से  लखनऊ वार्ता की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव उद्यान बाबूलाल मीणा को सौंप दी गयी है। अब शासन स्तर से मामले में कार्यवाही की जाएगी।
जांच अधिकारी ने यह संकेत जरूर किसान नेता को दिये हैं कि विभागाय अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गयी है। इसलिये उनके विरुद्ध कार्यवाही होना लगभग निश्चित है। हालांकि मामला अभी विभागीय मंत्री के स्तर पर भी पहुंचेगा। किसान नेता श्री बघेल ने कल जांच अधिकारी से सर्किट हाउस पर मुलाकात की थी। ज्ञातव्य है कि आलू बीज वितरण में गड़बड़ी को लेकर आलू किसानों ने हाथरस रोड पर जाम लगाया था। इन किसानों का कहना था कि उनके पैसे जमा हो जाने के बावजूद आलू बीज नहीं दिया गया है। जबकि ऊपरी पहुंच वाले लोग हर साल की तरह आलू बीज ले गये हैं। जरूरतमंद किसान आलू बीज के लिये अभी तक भटक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *