माघ पूर्णिमा स्नान से पहले कुंभ तक पहुंचने के रास्तों में काफी भीड़, नया ट्रैफिक प्लान लागू, 50 से अधिक अफसरों की स्पेशल तैनाती

State's





प्रयागराज : महाकुंभ मेले के 30वें दिन रोजाना की तरह आज भी तड़के से ही श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। वहीं 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है। महाजाम से निपटने के लिए सीएम योगी ने कई आईएएस और पीसीएस अफसरों की तैनाती की है। इसी के साथ माघ पूर्णिमा पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया गया है। इसके तहत  13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है।

पुलिस आयुक्त तरूण गाबा बोले- यातायात व्यवस्था हमारे लिए चुनौती थी, अब कोई दिक्कत नहीं

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने कहा कि यातायात को सुचारू रखने के लिए काफी समय पहले प्लान बना लिया गया था। इनका क्रियान्वन किया गया। यातायात व्यवस्था हमारी लिए चुनौती थी, अब इसका समाधान कर लिया गया है। अब कोई दिक्कत नहीं है। हमारा प्रयास है कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर जाएं। सभी रास्तों की निगरानी की जा रही है। जिस ओर श्रद्धालुओं को भेजा जाए, वे वहीं जाकर वाहनों को पार्क करें। गलत जगह पार्क करने पर क्रेन की मदद ली जा रही है। कार्रवाई की जा रही है।

महाकुंभ में आने और जाने के रास्ते अलग, भीड़ नियंत्रण के लिए बनाई गई व्यवस्था

सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहर में ऐसे ही हालात हैं। लेटे हनुमान मंदिर पर भी काफी भीड़ है। शहर में वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। महाकुंभ में आने-जाने के रास्ते अलग कर दिए गए हैं। भक्त जीटी जवाहर मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद काली रैंप से होकर संगम अपर मार्ग से निकलकर घाट तक पहुंचेंगे। वहीं स्नान के बाद जाने के लिए अक्षयवट मार्ग होकर इंटरलॉकिंग वापसी वाले रास्ते से निकलना होगा। इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए श्रद्धालु मेला क्षेत्र से बाहर जा सकेंगे।

सीएम योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को प्रयागराज भेजा

त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए काफी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंच रहे हैं। कल माघ पूर्णिमा का स्नान भी है। ऐसे में आज ही ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचने की जुगत में हैं। इससे भीड़ से फिर हालात न बिगड़े इसके लिए सीएम योगी ने अफसरों को अलर्ट कर दिया है। सोमवार की शाम को ही STF चीफ अमिताभ यश को विमान से प्रयागराज भेज दिया गया। इसके अलावा 50 से अधिक अफसरों की तैनाती कर दी गई है।

साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *