सपा के बागी विधायकों ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

Politics





लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर अपनी सियासी नैया पार लगाने के लिए दावेदारों ने हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के बागी विधायक पूरी तरह से बीजेपी के शरण में चले गए हैं। सपा के बागी विधायक अभय सिंह, विधायक राकेश सिंह समेत अन्य विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह से आज मुलाकात की। योगी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले गृहमंत्री अमित शाह से हुई इन बागी विधायकों की मुलाकात कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सूत्रों की मानें तो विधायक अभय सिंह, राकेश सिंह और विनोद चतुर्वेदी ने गृहमंत्री से मुलाकात करके अपनी राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़ी परेशानियों के बारे में उन्हें अवगत कराया है।

वहीं, योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होना संभावित है। माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद जल्द ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। जिसके चलते बागी विधायकों की गृहमंत्री के साथ हुई मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। इसके साथ ही इन बागी विधायकों की 2027 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी भी मजबूत हो गई है।

अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में बगावत कर दी थी। अभय सिंह के साथ ही विधायक राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय, पूजा पाल, आशुतोष मौर्य और राकेश पांडेय समेत कई विधायकों ने सपा से बगावत करके बीजेपी कैंडिडेट संजय सेठ के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी।

समाजवादी पार्टी के विधायकों के वोट के बदौलत ही बीजेपी ने 8वां कैंडिडेट राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ चुनाव जीत गए थे। वहीं, अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो समाजवादी पार्टी के इन बागी विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *