सपा सांसद जया बच्चन का यूपी सरकार पर बड़ा आरोप, महाकुंभ में हादसे के बाद श्रद्धालुओं की लाशों को नदी में फेंक दिया गया

Politics





नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर बयानबाजियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन ने प्रयागराज में संगम नोज पर हुए हादसे को लेकर यूपी की योगी सरकार पर सनसनीखेज और बड़ा आरोप लगाया है। जया बच्चन ने दावा किया है कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं की लाशों को नदी में फेंक दिया गया है।

सपा सांसद ने सोमवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘वहां (महाकुंभ में) भगदड़ के बाद नदी में शव फेंके गए और इससे पानी प्रदूषित हुआ है। सबसे ज्यादा दूषित पानी इस वक्त कहां है? कुंभ में ही है। उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहे हैं।

जया बच्चन ने आगे कहा कि ‘शव पानी में डाल दिए गए, उससे पानी प्रदूषित हुआ है। यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है। इस मामले से पूरा ध्यान हटाया जा रहा है। शवों के पोस्टमार्टम की बात ही नहीं हुई, उन्हें सीधे पानी में फेंक दिया गया और ये लोग जलशक्ति के ऊपर भाषण दे रहे हैं।

यूपी पुलिस के मुताबिक इस भगदड़ में 30 लोगों की चली गई थी जान

बता दें कि मौनी अमावस्या के अवसर (28 जनवरी) पर प्रयागराज महाकुंभ में संगम नोज के पास भगदड़ मच गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक इस भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद ही विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया था, जो अब तक जारी है। विपक्ष का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार मृतकों के आंकड़े छुपा रही है।

साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *