लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की लखनऊ में हुई महारैली पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रैली में शामिल लोगों को मायावती के भाषण से निराशा हुई, क्योंकि उन्होंने योगी सरकार की तारीफ कर दी।
अवधेश प्रसाद ने कहा, “मायावती जी का मैं सम्मान करता हूं, लेकिन यह कहना जरूरी है कि वे काशीराम जी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते से भटक गई हैं। जिस विचारधारा ने बसपा को खड़ा किया, आज वही हाशिये पर नजर आ रही है।”
रैली में आई निराशा
सांसद ने कहा कि रैली में दलित, पिछड़े और गरीब तबके के लोग बड़ी उम्मीदों के साथ पहुंचे थे, लेकिन मायावती के भाषण में उन्हें अपने अधिकारों की लड़ाई का तेवर नजर नहीं आया। “जो लोग उम्मीद लेकर आए थे, वे मायूस लौटे,” उन्होंने कहा।
“काशीराम का रास्ता ही दलितों की ताकत”
अवधेश प्रसाद ने याद दिलाया कि काशीराम ने इटावा से पहली बार चुनाव लड़ा था और उनकी सोच गरीबों व वंचितों को संगठित करने की थी। “आज वही दिशा बदल गई है। जरूरत है कि बहुजन आंदोलन फिर उसी मूल विचारधारा की ओर लौटे,” उन्होंने कहा।
मायावती का सम्मान, लेकिन आलोचना भी
उन्होंने कहा कि वे बहनजी का सम्मान करते हैं, लेकिन उम्मीद करते हैं कि वे एक बार फिर दलितों और गरीबों की आवाज बुलंद करें। “सम्मान अपनी जगह है, पर सच कहना भी जरूरी है,” अवधेश प्रसाद ने जोड़ा।
