हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड में भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा

Politics

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट की शुरुआत में अखिलेश ने लिखा है कि झारखंड नहीं झुकेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि ये झारखंड के जनमत का अपमान है। इसीलिए हर एक झारखंड निवासी इस बार भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेगा और भाजपा को ऐतिहासिक पराजय की सामना करना पड़ेगा।

दरअसल भाजपा महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दों के सामने अपने को बुरी तरह से हारा हुआ मान रही है तभी तो वो कहीं सरकारें गिरा कर, कहीं चयनित मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार करके और कहीं मतपत्रों में जालसाज़ी करके अपनी सत्ता बचाए रखना चाहती है।

झारखंड नहीं झुकेगा!

झारखंड में भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है। झारखंड के साहसी योद्धा श्री हेमंत सोरेन जी भाजपा के आदिवासियों और आदिवासी क्षेत्रों की रक्षा के लिए सदैव वचनबद्ध रहे हैं और भाजपाई भ्रष्ट राजनीतिज्ञों व पूंजीपतियों के सामने इसलिए दीवार बनकर खड़े रहे, जिससे झारखंड को शोषण से बचाया जा सके।

इसीलिए उनके साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया जा रहा है। ये झारखंड के जनमत का अपमान है। इसीलिए हर एक झारखंड निवासी इस बार भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेगा और भाजपा को ऐतिहासिक पराजय की सामना करना पड़ेगा। दरअसल भाजपा महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दों के सामने अपने को बुरी तरह से हारा हुआ मान रही है तभी तो वो कहीं सरकारें गिरा कर, कहीं चयनित मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार करके और कहीं मतपत्रों में जालसाज़ी करके अपनी सत्ता बचाए रखना चाहती है।

भाजपा नैतिक रूप से 2024 का चुनाव पहले ही हार चुकी है अब तो बस उसकी राजनीतिक हार होने की घोषणा होना बाक़ी है। भाजपा की ऐसी अलोकतांत्रिक हरकतें देखकर उनको वोट देनेवाले भी इस बार पहले से पीछे हट गये हैं। हम लगातार जिस PDA की बात कर रहे हैं उसमें आदिवासी समाज भी पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों व आधी आबादी मतलब महिलाओं व अगड़ों में पीड़ित-दुखी लोगों सहित शामिल है।

भाजपा PDA विरोधी है। पीडीए कुल मिलाकर हमारे देश की 90% जनसंख्या की एकता का नाम है, भाजपा इसी एकता से डरी है और छापे-गिरफ़्तारी का डर दिखाकर हमें बाँटना चाहती है। PDA राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया है।

आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को देर रात राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। ईडी ने हेमंत सोरेन से करीब छह घंटे की पूछताछ की इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम उन्हें आज गुरुवार सुबह पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी और पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी। हेमंत सोरेन की याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *