सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा, पुलिस नियुक्तिपत्र बांटे जाने पर भी उठाये सवाल

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटर लिस्ट और फर्जी वोटर कार्ड को लेकर मुद्दा उठाया। अखिलेश यादव ने कहा कि सभी समाजवादियों को वोटर लिस्ट पर ध्यान देना ही होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जितने फर्जी वोटर कार्ड बनवाये हैं। उस पर आपत्ति भी जतानी पड़ेगी। अगर नफरत की सरकार को हटाना है तो सपा के कार्यकर्ताओं को ये लड़ाई लड़नी ही होगी।

अखिलेश यादव ने सोने की बढ़ती कीमतों पर भी चिंता जताते हुए कहा कि आज सोने का भाव एक लाख के पार है। अगर कोई गरीब व्यक्ति बेटी की शादी करे वो तो बेटी को कोई गहना नहीं दे पाएगा। भाजपा सरकार बस कमाई का जरिया खोजती है। किसानों की आय दुगुना करने की बात थी, कितनी आय बढ़ी कोई बताए?

पुलिस नियुक्तिपत्र पर भी सवाल

अखिलेश यादव ने रविवार को 60 हजार 244 जवानों के नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर भी सरकार को घेरा है। उन्होंने इस नियुक्ति में पीडीए (PDA)  की हिस्सेदारी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हर नैकरियों में पीडीए (PDA) का हक कौन मार रहा है? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

महाकुंभ में मौत पर सरकार से सवाल

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाकुंभ में मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप भाजपा पर लगाया। अखिलेश ने कहा कि एक संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में छापा की अब तक महाकुंभ में 82 कई मौत हुई है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले 35 बता रहे थे अब तो 82 सामने आए है। अब भी भाजपा वाले अपना आंकड़ा छिपा रहे होंगे।

अखिलेश ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुनने में आ रहा है कि महाकुंभ में हुई मौतों का मुआवजा कैश में दिया जा रहा है। किसका है ये पैसा सरकार जवाब दे और किस नियम के तहत कैश में मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि इसमें भी धांधली सरकार कर रही है।

लापता आईएएस का पता चला क्या?

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि ढंग से जमीन में आये मुनाफे का बंटवारा नहीं हो पाया इसीलिए एक आईएएस अधिकारी लापता है। जबकि मुख्यमंत्री के सलाहकार पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी का नाम लिए बगैर कहा कि उनका खजाना तो उत्तराखंड में लूट लिया गया, उस पर भी सरकार कुछ बताए।

साथ ही अखिलेश यादव ने योगी के सूचना सलाहकार रहे मृत्युंजय कुमार के इस्तीफे पर भी चुटकी ली। उन्होने कहा कि लोकभवन में ऐसे लोग बैठे है जो भ्रष्ट है अभी कुछ दिन पहले ही सीएम के सलाहकार को इस्तीफा देना पड़ा है। अखिलेश ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग जानकारी जुटाये इस सरकार में बस धांधली ही मिलेगी।

विद्युत निजीकरण पर सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने बिजली विभाग के निजीकरण पर सरकार को घेरते हुए कहा कि लगातार बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। जबकि जो बिजली विभाग मुनाफे में रहता था उसको घाटे में बताकर निजीकरण किया जा रहा है। सरकार बताए कि उसने कोई बिजली उत्पादन का कारखाना लगाया? जो समाजवादी सरकार ने बिजली कारखाना लगाया था उसका उद्घाटन करके अपना नाम लिखवा लिया है। अखिलेश ने कहा कि जबतक बिजली सस्ती नहीं होगी उद्योग घराने कभी भी यूपी की तरफ रुख नही करेंगे।

बहराइच में मेले की सियासत पर खरी खोटी

अखिलेश यादव ने उर्स के मेले पर रोक को भाजपा सरकार का नफरती फरमान बताया। उन्होंने कहा कि सदियों से मेले लगते रहे है और मेले में व्यापार होता है। लोगों की आय बढ़ती है। लोग एक दूसरे से मिलते है। अखिलेश यादव ने भाजपा को समाज को तोड़ने वाले बताया है।

एक दो जख्म नहीं पूरा बदन ज़ख्मों से सराबोर है, अब तो जख्म बेचारे भी परेशान हैं। इस शेर के साथ अखिलेश ने भाजपा सरकार के द्वारा हर जिले में चल रहे मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि सुनने में आया है कि एक फरमान सभी मेडिकल संस्थानों को भेजा गया है कि कोई भी डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाला छात्र फेल नहीं किया जाना है। अखिलेश ने कहा अब आप ही सोचिए कि सरकार बिना किसी इंफ्रास्ट्रक्चर के जब संस्थान चलाएगी तो बच्चों की शिक्षा पर असर तो पड़ना ही है और इस फरमान का अगर पालन होता है तो कैसे डॉक्टर समाज में सेवा देंगे आप सोचिए?

-साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *