सितंबर का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन भारत के कई राज्य अभी भी बारिश की मार झेल रहे हैं। लेकिन, अब कुछ दिनों में बारिश से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, देश में ज्यादातर जगह हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होगी और कुछ दिनों बाद देश से मॉनसून की पूरी तरह से वापस लौट जाएगा।
दरअसल, इस बार गुजरात, महाराष्ट्र, असम, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई है। जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। अब मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि देश में ज्यादातर जगह अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होगी। छत्तीसगढ़ में 23-25 सितंबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ में 24 और 25 सितंबर को बारिश होने की संभावना है। हालांकि, पूर्वी मध्य प्रदेश, इसके अलावा, पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप में 19 और 20 सितंबर, ओडिशा में 22 और 23 सितंबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 22-25 सितंबर, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 23-25 सितंबर के बीच बारिश की संभावना है, जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 19 और 20 सितंबर को हॉट एंड ह्यूमिड वेदर रहने वाला है।
साभार सहित