सोनी सब का पुष्पा इम्पॉसिबल ले रहा है भावनात्मक मोड़, दीप्ति और अश्विन के बीच वैवाहिक तनाव बढ़ा

Entertainment

मुंबई: सोनी सब का शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक कहानी और दिल छू लेने वाले किरदारों से दर्शकों का दिल जीत रहा है। वकील बनने के अपने सपने को पूरा करने की राह में पुष्पा (करुणा पांडे) को नए-नए संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है, जो उनकी दृढ़ता और अपने रिश्तों को संभालने की क्षमता की परीक्षा लेते हैं।

हाल ही में दिखाए गए एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि सोनल (भक्ति राठौड़) ने पुष्पा और अश्विन (समृद्ध बावा) को उनकी दोस्त अंजना (अर्शी) की सच्चाई छुपाने के लिए बेनकाब कर दिया और दीप्ति (गरिमा परिहार) से घर छोड़ने की बात कही।

आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि दीप्ति घर छोड़कर चली जाती है और इसके लिए सब लोग अश्विन और पुष्पा को दोष देते हैं। हालांकि, समय उनके पक्ष में नहीं है, दीप्ति करवा चौथ पर घर लौटती है, इस उम्मीद में कि सब ठीक हो जाएगा। लेकिन तभी अश्विन को पता चलता है कि अंजना की तबीयत बिगड़ गई है और वह तुरंत उससे मिलने पहुंचता है। चौंकाने वाले मोड़ में दीप्ति यह सुन लेती है कि अश्विन अंजना से “आई लव यू” कह रहा है और पूरे हालात को गलत समझ लेती है।

क्या पुष्पा इन बढ़ते तनावों के बीच अपने परिवार को संभाल पाएगी?

पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, “यह ट्रैक भावनाओं से भरा हुआ है, जो सचमुच पुष्पा की एक माँ के रूप में ताकत की परीक्षा लेता है। वह दीप्ति और अश्विन के बीच फँसी है, दोनों ही दर्द और गलतफहमियों से जूझ रहे हैं। एक माँ के रूप में उसका सबसे बड़ा संघर्ष अपने परिवार की रक्षा करना और उन्हें एकजुट रखना है। इन दृश्यों को निभाना बेहद भावुक होता है क्योंकि ये असली पारिवारिक संघर्षों को दर्शाते हैं—जहाँ प्यार, विश्वास और धैर्य लगातार परखे जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक पुष्पा की इस यात्रा से जुड़ेंगे और वही भावनाएँ महसूस करेंगे जो वह खुद अनुभव करती है।”

देखिए पुष्पा इम्पॉसिबल, हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *