सोनीपत साई ने रेलवे अकादमी ग्वालियर को हरा जीता सिक्स-ए-साइड हॉकी का खिताब

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार

फाइनल में सोनीपत ने ग्वालियर को 6-3 से दी मात, तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का सोमवार को हुआ समापन
आगरा, 21 अगस्त। सोनीपत साई ने सीबीएसई स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में हुए अरविंद मिश्रा और डॉ. प्रदीप मिश्रा स्मृति अंडर-19 सिक्स-ए-साइड हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है। सोमवार को खेले गए फाइनल में सोनीपत साई ने रेलवे अकादमी, ग्वालियर को हरा विजेता ट्राफी अपने नाम की। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैचों में ग्वालियर ने राधाबल्लभ आगरा और सोनीपत साई ने भीलवाड़ा क्लब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
आयोजन सचिव शकील खान ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम में सोमवार को टूर्नामेंट के अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। सुबह के सत्र में पहले सेमीफाइनल में राधाबल्लभ आगरा और रेलवे अकादमी, ग्वालियर आमने-सामने थे। रेलवे अकादमी ग्वालियर ने एकतरफा मैच में राधाबल्लभ आगरा को 9-4 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के लिए लव कुमार और हिमांशु ने 3-3, शैलेन्द्र ने 2 गोल किए। राधाबल्लभ के लिए लव ने 2, मनीष व कुनाल ने 1-1 गोल किया। दूसरे सेमीफाइनल में सोनीपत साई ने भीलवाड़ा क्लब को आसानी से 9-0 से मात दी। विजेता टीम के लिए नितिन व रविन्द्र ने 3-3, मनीष ने 2, मन्नू ने 1 गोल किया।
फाइनल में सोनीपत साई ने ग्वालियर को आसानी से 6-3 से हराया। विजेता टीम के लिए मनीष व नितिन ने 2-2, रविन्द्र व राहुल ने 1-1 गोल किया। उपविजेता टीम के लिए अविनाश ने 2, महेन्द्र ने 1 गोल किया। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि शारदा वर्ल्ड स्कूल की एडवाइजर गरिमा यादव, विशिष्ट अतिथि स्कूल के मैनेजर गौरव सोनभद्र, विशेष अतिथि के तौर पर पंजाबी वा हरियाणवी गायक अमित ढुल थे । अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव शकील खान व ऋषि अवस्थी और खलील ने किया।
गणमान्य व्यक्तियों में राजीव सोई, रश्मि मिश्रा, ममता मिश्रा, आभा मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चन्द जोशी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर रीनेश मित्तल, संजय गौतम, बिल्लू चौहान, अमिताभ गौतम, ऋषि अवस्थी, सौरव वेताल, राजेश शर्मा, मनीष दिवाकर, जयदीप शर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, शाहरूख खान, राहुल, रवि, धर्मेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *