केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी के राज्यसभा के लिए नामांकन और राहुल गांधी को लेकर टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा, “खरगे जी फ्रस्ट्रेशन में हैं. राहुल जी लॉन्च किए, लॉन्च ही नहीं हो पा रहा है. इसलिए इनको परेशानी है. नरेंद्र मोदी देश के वैसे प्रधानमंत्री हैं, साल 2014 में उन्हें पहले जनता ने चुना और फिर उन्हें जनता ने वोट दिया.”
पीएम मोदी की लोकप्रियता पर उन्होंने कहा, “उनकी लोकप्रियता इस कारण से है कि वो जनहित में काम करते हैं. क्यों नहीं कांग्रेस शौचालय बना दी थी, क्यों नहीं कांग्रेस पानी पहुंचा दी थी, क्यों नहीं कांग्रेस सलेंडर दे दी थी. क्यों नहीं कांग्रेस घर बना दी थी? मोदी जब गांव के ग़रीब के लिए काम करते हैं तो गांव के किसान, ग़रीब मज़दूर मोदी की गारंटी को पक्का मानता है. यही है मोदी की गारंटी.”
विपक्ष द्वारा पीएम मोदी पर हिटलर वाला रवैया अपनाए जाने के आरोपों पर गिरिराज सिंह ने कहा, “उनके नज़र में जो हो जाए, जनता के नज़र में मोदी जनता के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.”
सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा नामांकन को लेकर भी गिरिराज सिंह ने तंज़ किया.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी ही हैं. अब कांग्रेस थकी हैं या सोनिया जी थकी हैं, ये तो जनता निर्णय करेगी लेकिन थक तो ज़रूर गई हैं. हमारी शुभकामना है कि वो राज्यसभा में आएं.”
-एजेंसी