आगरा,29 सितंबर। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार ने अवगत कराया है कि 01.10.2023 को वानिकी वर्ष 2023-24 के शुभारम्भ के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा द्वारा यू0पी0एस0आई0 डी0सी0 पौधशाला, इण्डस्ट्रियल एरिया, साईट-सी, सिकन्दरा, आगरा पर प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में जन-जागरूकता हेतु नर्सरी में पौध उगान, अग्रिम मृदा कार्य, वृक्षारोपण की देख-रेख एवं सुरक्षा तथा मानव वन्य जीव संघर्ष सम्बन्धी गोष्ठी विभिन्न कार्यकलाप की फोटो एवं वीडियो के माध्यम से प्रदर्शनी एवं अभिलेखीय गैलरी तैयार कर प्रदर्शित किया जायेगा।