कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर टीटी और यात्रियों के बीच जमकर चले थप्पड़ और लात, वीडियो हुआ वायरल

स्थानीय समाचार

कानपुर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मारपीट का सोशल पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां यात्रियों ने मिलकर एक टीटी की पिटाई कर दी। टीटी ने पुरूष यात्रियों को महिला कोच से उतरकर जनरल कोच में जाने के लिए कहा था, जिस पर यात्रियों ने टीटी की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला शनिवार दोपहर का है

स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यात्रियों ने टिकट चेकिंग कर रहे टीटी से मारपीट कर दी। पूरा मामला मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा है, जहां तीन टीटी ट्रेन में सामान्य चेकिंग कर रहे थे। टीटी अनिकेत ने जब महिला कोच में बैठे पुरुष यात्रियों से कोच खाली करने को कहा, तभी कुछ यात्रियों ने विरोध करते हुए उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों टीटी ने तत्काल रेलवे अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन हमलावर मौके से भाग निकले। हालांकि एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। रेलवे प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अधिकारियों का रवैया इस मामले में अभी तक बचाव ही नजर आ रहा है।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *