सिंगर अभ‍िजीत भट्टाचार्य ने बिना नाम लिए अमिताभ और जया पर हमला बोला

Entertainment

बॉलीवुड सिंगर अभ‍िजीत भट्टाचार्य अपने बयानों के कारण अक्‍सर सुर्ख‍ियों में रहते हैं। बीते साल जहां उन्‍होंने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए उन्‍हें मतलबी और अपने काम के लिए लोगों का इस्‍तेमाल करने वाला बताया था, वहीं अब सिंगर ने बिना नाम लिए अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन पर हमला बोला है। अभ‍िजीत को खुद को ‘असली देशभक्‍त’ बताते हुए बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों के देश प्रेम को पाखंड बताया है।

अभ‍िजीत का कहना है कि उन्‍हें देशभक्‍त होने के कारण इंडस्‍ट्री में बहुत संघर्ष करना पड़ा है। वह कहते हैं, ‘मुझे आज भी अपनी बेवकूफी पर हंसी आती है। अपनी गलतियों के लिए मेरे पास सिर्फ एक लाइन है- देशभक्‍त‍ बनने का पाखंड करो, पर असल में मत बनो। कुछ ऐसे पाखंडी देशभक्‍त हैं, जिन्‍हें इसे के लिए पैसे मिलते हैं जबकि मैंने इस इंडस्‍ट्री में एकमात्र देशभक्‍त होने का खामियाजा भुगता है।’

बॉलीवुड में असली देशभक्‍तों की कमी है

अभ‍िजीत ने एक इंटरव्‍यू में कहा है कि बॉलीवुड में असली देशभक्‍तों की कमी है। अपनी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्‍होंने फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दोहरे रवैये का जिक्र किया। साथ ही बिना नाम लिए महानाक अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन पर भी निशाना साधा। अभ‍िजीत ने कहा कि यहां एक इंसान बयान देता है और दूसरा उसकी बात को काट देता है, खासकर जब बात राजनीतिक हो।

पति राम मंदिर जाता है, पत्‍नी संसद में उसका मजाक उड़ाती है

सिंगर ने कहा, ‘बॉलीवुड में सही मायने में कोई भी देशभक्‍त नहीं है। यहां एक पति है, जो कुछ कहता है और उसकी पत्‍नी संसद भवन में जाकर उसी चीजों का मजाक बनाती है। यहां कोई राम लला के दर्शन करने जा रहा है, तो वहीं उसकी बीवी जो एक खास पार्टी की है, भगवान राम को बुरा-भला बता रही है। इसलिए मैं यही कहूंगा कि किसी को पैसे देकर देशभक्‍त मत बनाइए। मैंने इस कारण ढेर सारा पैसा और बहुत कुछ खोया है।’

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा में गए थे अमिताभ, गायब थीं जया

जाहिर तौर पर अभ‍िजीत ने यहां किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा सीधे तौर पर अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन पर था। इसी साल जब 22 जनवरी को अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा थी, तब अमिताभ बच्‍चन मेहमान बनकर राम लला के दर्शन करने पहुंचे थे। जबकि उनकी पत्‍नी, एक्‍ट्रेस और समाजवादी पार्टी से राज्‍य सभा सांसद जया बच्‍चन वहां नहीं पहुंचीं। इस बीच अमिताभ दूसरी बार फरवरी महीने में भी राम लला के दर्शन करने पहुंचे थे।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *