आगरा। शहर के केदारनगर क्षेत्र में सिंधी समाज की जड़ों को हिलाने और चौंकाने वाला धर्मांतरण कांड सामने आने के बाद सिंधी सेंट्रल पंचायत हैरान तो है ही, चौकन्नी भी हो गई है। सिंधी समाज का ही राज कुमार लालवानी नामक व्यक्ति, जो स्वयं ईसाई बन चुका है, बीते कई वर्षों से गरीब सिंधी परिवारों को टारगेट कर धर्मांतरण करा रहा था।
इस खुलासे ने पूरे सिंधी समाज और सिंधी सेंट्रल पंचायत को झकझोर कर रख दिया है। पंचायत ने साफ कहा है कि राज कुमार लालवानी और उसके साथियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कठोर सामाजिक दंड दिया जाएगा।
इस सनसनीखेज मामले पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि समाज के भीतर घुसकर धर्मांतरण कराने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि राज कुमार लालवानी और उसके सहयोगियों के रूप में जुड़े सिंधी समाज के लोगों को कठोर सामाजिक दंड दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 8 सितंबर को होने वाली सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में न केवल राज कुमार लालवानी जैसों के खिलाफ दंड तय किया जाएगा, बल्कि भविष्य में समाज के गरीब परिवारों को इस तरह के षड्यंत्र से बचाने के लिए ठोस रणनीति भी बनाई जाएगी।
सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि यह धर्मांतरण केवल एक व्यक्ति का अपराध नहीं बल्कि पूरे समाज की अस्मिता पर हमला है। इस मामले के बाद से पूरे आगरा के सिंधी समाज में गहरा रोष है और लोग बड़ी संख्या में पंचायत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।