सिंधी समाज का मान और स्वाभिमान है सिंधी भाषा

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राजेश वाधवानी ने कहा है कि सिंधी भाषा समाज का मान, सम्मान और स्वाभिमान है। हर सिंधी परिवार को भाषा को और अधिक समृद्ध बनाने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में वे सिंधी समाज के प्रबुद्धजनों के साथ वार्ता कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रुप में विचार रखते हुए उन्होंने समाज के लोगों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। समाज के लोगों को जोड़ते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन करने और सिंधी भाषा के प्रचार प्रसार करने पर उन्होंने जोर दिया।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को अपने लोगों के बीच सिंधी भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए। आज के दौर सिंधी भाषा से दूर हो रहे बच्चों को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई और कहा कि यह हम लोगों का दायित्व है कि अपने बच्चों के बीच सिंधी भाषा को लेकर उत्साह पैदा करें। बच्चे अधिक से अधिक सिंधी बोली बोलें, यह हम सब का प्रयास होना चाहिए।भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी भाषा के प्रचार-प्रचार के लिए पंचायत निरंतर प्रयास करती रहती है। सिंधियत को समर्पित कार्यक्रम समय-समय पर यहां कराए जाते हैं। इस दौरान भारतीय सिंधु सभा के शहर अध्यक्ष नरेंद्र पुरषनानी, संरक्षक परमानन्द आतवानी, महामंत्री नरेश देवनानी, अशोक पारवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालनी, राजकुमार गुरनानी, जगदीश डोडानी, भजनलाल प्रधान, जय प्रकाश केशवानी, तरुण जुमानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी, सुरेश हरजानी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *