शाम रही सिंधियत के नाम, गूंजे सिंधी भजन

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

– सिंधु सभा के कार्यक्रम में महिलाओं में दिखा भारी उत्साह

आगरा,20 अगस्त। एक शाम सिंधियत के नाम रही। कमला नगर स्थित सिंधू भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सिंधी समाज की महिला सुहागनों ने टीजड़ी व्रत से एक दिन पहले कार्यक्रम किया। महिलाओं के लिए मेहंदी रंगारंग कार्यक्रम हुआ।
एफ-42 सिंधु भवन कमला नगर में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मेहंदी लगाने वाली कुशल कारीगर महिलाओं की भी व्यवस्था की गई है। सिंधी समाज की महिलाओं की सहभागिता कार्यक्रम में रही। महिलाओं के लिए खान-पान की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता गोलानी एड., अंजू दियालानी रहीं।
रंगारंग कार्यक्रम के तहत गायक ललिता करमचंदानी ने सिंधी गानों पर सबको झूमने-नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की संयोजक पूजा सेवकानी और दीपा गंगवानी रहीं।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि करीब तीन सौ महिलाओं ने हाथों में मंहदी रचाई और परम्परागत रूप से त्योहार की तैयारियां कीं। इस दौरान घनश्याम दास देवनानी प्रदेश संरक्षक, चंद्र प्रकाश सोनी प्रदेश महामंत्री, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, नरेश देवनानी, सूर्य प्रकाश, अमृत मखीजा अध्यक्ष, किशोर बुघरानी, विकास जेठवानी, परमानंद आतवानी, ईश्वर सेवकानी,जगदीश डोडा नी,रोहित आयलानी, सोनू मदनानी, हरेश पंजवानी, राजू खेमानी, कन्हिया सोनी मुकेश सभानी, कपिल पंजवानी, भाविका दियालानी, मधु माखीजा, रशिम बुधरानी, दिव्या देवनानी, मिता देवनानी,सिद्धि आयलानी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के लिए नि:शुल्क एंट्री पास वितरित किए गए थे। समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों और भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा एंट्री पास वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *