—–21 सौ ट्रैक्टर ट्रॉली सिल्ट का किया गया उठान
——-15 बड़े नालों की तली झाड़ सफाई का कार्य पूरा हुआ
आगरा। नालों की सफाई के दौरान निकलने वाली सिल्ट को उठाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाया गया तीन दिवसीय विशेष अभियान समाप्त हो गया। अभियान के दौरान 21 सौ ट्रैक्टर ट्रॉली सिल्ट का उठान कर सिल्ट कलेक्शन सेंटरों को पहुंचाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 संजीव वर्मा ने बताया कि बरसात के सीजन में होने वाले जलभराव की समस्या को देखते हुए तीस जून से पूर्व नगरीय सीमा में स्थित सभी छोटे बड़े नालों की सफाई का लक्ष्य रखा गया है। नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक पन्द्रह बड़े नालों की सफाई का काम पूरा किया जा चुका है। अभियान चला कर नालों से निकल रही सिल्ट को भी उठाने के लिए कार्य शुरु किया जा चुका है। गुरुवार से शुरु हुए तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत 21 सौ ट्रैक्टर ट्रॉली सिल्ट का उठान कराया जा चुका है। सिल्ट को उठाने के लिए 54 ट्रैक्टर, 10 ट्रैक्टर लोडर, आधा दर्जन जे सी बी इतने ही डंफर और एक दर्जन हाइवा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि सिल्ट को उठाने के साथ ही साथ इन स्थानों पर धुलाई भी कराई जा रही है जिससे गंदगी न रहे। इसके लिए एक दर्जन वाशिंग टेंपुओं का प्रयोग किया जा रहा है।
—-इन नालों से निकली सिल्ट का हुआ उठान—-
तीन दिवसीय अभियान में नाला बुढान सैयद, एसटीपी प्लांट नगला बूढ़ी, कैलाश रोड, मुगल रोड,नवल किशोर रोड, वीरी सिंह इंटर कॉलेज, दयालबाग,सदर वन,पृथ्वीनाथ मंदिर रोड,शमसाबाद रोड,शहीद नगर, जगजीवन नगर, तेलीपाड़ा एकता पुलिस चौकी,एत्माद्दौला रोड, सतीनगर यमुना पार क्षेत्र में नालों से निकली सिल्ट का उठान करा कर कोठी मीना बाजार,सदर भट्ठी,एत्माद्दौला के पास स्थित सिल्ट कलेक्शन सेंटरों को भेजा गया। सभी क्षेत्रीय जे एसओ इस कार्य का सुपरवीजन कर रहे हैं।
वर्जन ——-
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य निरंतर चालू है । सफाई के दौरान निकली सिल्ट को 24 घंटे के अंदर उठाने व धुलाई के निर्देश दिए गए हैं यदि कहीं पर नियत अवधि के बाद भी सिल्ट पाई जाती है तो क्षेत्रीय जेड एस ओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।