आगरा, 22 अप्रैल। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा सुल्तान गंज की पुलिया से सेंट्रल बैंक रोड, टंकी रोड, सिटी माल होते हुए चांदनी चोक, बलकेश्वर् होते हुए बलकेश्वर चौराहा हनुमान मन्दिर पर समाप्त होगी। यह जानकारी मेघराज दियालानी ने दी।