आगरा। श्री सोमनाथ धाम पर गणेश चतुर्थी से विराजमान श्री सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन बड़े हर्षोल्लास से हुआ। प्रात 10 बजे महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। श्री गुरु ठाकुरनाथ सेवा समिति के संयोजक हेमंत भोजवानी के अनुसार सतगुरु राजा सोमनाथ योगेश्वर जी की प्रेरणा से योगी शंकरनाथ जी के सानिध्य में 30 वें गणेश महोत्सव की धूम रही विसर्जन से पूर्व श्री सोमनाथ धाम से शोभायात्रा आरंभ हुई शाहगंज के मुख्य बाजारों से होती हुई सी ओ डी तिराहा पहुंची, वहां से वाहनों में बैठकर श्रद्धालु कैलाश घाट पहुंचे जहां विसर्जन व प्रसाद वितरण हुआ।
शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। तेज वर्षा में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ।इस दौरान योगी शंकरनाथ योगी जहाजनाथ योगी विश्वनाथ, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री मनोज वर्मा, पंडित भूपेंद्र शर्मा हेमंत भोजवानी, मनीषनाथ, जयप्रकाश धर्मानी टीकम लालवानी भरत मंगलानी, घनश्याम खियानी,सुंदर चेतवानी, लक्ष्मणदास, किशोर तेजनानी गुलाबचंद, जय कलवानी, श्याम भाई, वासुदेव,चंद्रप्रकाश, राजेश, आकाश मुलानी, रवि त्रिलोकानी, जीतू आदि व काफी संख्या में मातृ शक्ति भी मौजूद रही।