-धर्मशाला पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
-पं. बंटी महाराज के सानिध्य में किए गए कार्यक्रम
आगरा, 2 दिसंबर। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 35वीं पुण्यतिथि पर काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुरूआत अंखड पाठ के साथ हुई जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि श्री गिरधर गोपाल मंदिर में अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसके तहत सुबह मन्दिर पर श्री अखंड पाठ साहब का भोग लगाया गया। सुबह से ही मन्दिर मे बड़ी संख्या मे समाज के लोग उपसित थे मन्दिर पर सत्संग, कीर्तन, हुए इसके बाद पाठ साहब को मंदिर में विराजमान किया और अंत में धर्मशाला पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, सूर्य प्रकाश, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, नंद लाल आयलानी,श्याम भोजवानी राज कोठारी,अमृत माखीजा, नरेश देवनानी, प्रदीप कुमार, राजू खेमानी, विकास जेठवानी, राम चंद गुरनानी, पंडित गौरी शंकर, बाबू राम रामचंदानी,राम चंद हंसानी,रोहित आयलानी, कपिल पंजवानी, अशोक चावला, किशोर हिरानी,जय किशन बुधरानी, हरीश मोटवानी,बाबू दयानी, ईश्वर सेवकानी, सुरेश मंगवानी, हरेश पंजवानी आदि मौजूद रहे।