आगरा, 2 सितंबर। जिला चेस अकेडमी के तत्वावधान में एक दिवसीय अंडर 19 रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया| आयोजन का उद्घाटन विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने शतरंज की पहली चाल चलकर किया| आयोजन के डायरेक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा चेस एकेडमी शतरंज के खिलाडियों को निरंतर प्रशिक्षण देने के लिए तत्त्पर है और भविष्य में भी शतरंज के विभिन्न आयोजनों की तैयारी है| प्रतियोगिता में कुल 6 चक्र खेले गए तथा चार वर्गों में पुरस्कार दिए गए| अंडर-19 वर्ग में 6 अंक लेकर अविजित रहे श्रेयश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 5 अंकों के साथ देवांश राठौर द्वितीय स्थान पर रहे। तीसरा चौथा तथा पांचवां स्थान क्रमशः सुमित कुमार, अथर्व गुप्ता और पार्थ गुप्ता ने हासिल किया । अंडर 15 वर्ग में पर्व चौधरी प्रथम एवं प्रगनय बघेल द्वितीय स्थान पर रहे । अंडर 09 वर्ग में प्रणव गुप्ता प्रथम एवं एंजेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।बालिका वर्ग में जैस्मी प्रथम एवं प्रीती द्वितीय स्थान पर रही| मुख्य निर्णायक की भूमिका नीरज शर्मा ने निभाई| पुरस्कार वितरण स्थानीय पार्षद ऋषभ गुप्ता ने किया | इस दौरान शतरंज संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव, कोच राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ नेशनल ऑर्बिटर राणा प्रताप सिंह, दीपक राठौर, अरुण सक्सेना, मोहित, सूर्यकांत, नितिन मौजूद रहे|
