यूपी में शिवसेना शिंदे वार्ड स्तर तक करेगी संगठन का विस्तार, जल्द शुरू होगा सदस्यता अभियान

Politics

आगरा। शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रदेश मंत्री एवं आगरा मंडल के प्रभारी दीपक सक्सेना और जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल सक्सेना ने संयुक्त रूप से कहा है कि उत्तर प्रदेश में शिवसेना संगठन का विस्तार वार्ड स्तर तक किया जाएगा। इसके लिए एक सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि आगामी जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनावों के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और मेहनती, स्वच्छ छवि वाले एवं जनसेवा के प्रति समर्पित प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

प्रदेश मंत्री ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे ने सनातन धर्म को सशक्त करने का जो सपना देखा था, उसे साकार करना हर शिवसैनिक का कर्तव्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी इस संकल्प को रोकने का प्रयास करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने बाला साहब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की।

जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल सक्सेना ने आगरा के सिकंदरा चौराहे का नाम बदलकर “बाला साहब ठाकरे चौराहा” करने और वहां उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा और शिवसेना प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।

आगरा जिला कार्यकारिणी की घोषणा

पत्रकार वार्ता के दौरान आगरा जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। जिसमें चौधरी राघवेंद्र सिंह को जिला संगठन मंत्री, प्रो. नीता सक्सेना को जिला सचिव, ब्रजेश जार को कोषाध्यक्ष, ब्रजेश यादव को जिला उपाध्यक्ष, नरेश गोस्वामी को प्रवक्ता, शिवम शर्मा को महानगर प्रमुख और गौरव सिन्हा को महानगर उपाध्यक्ष घोषित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश सह-संगठन मंत्री स्नेह करमरकर, डॉ. तूलिका दास, डॉ. शिवालिका शर्मा, राजकुमारी, आकाशदीप, नवीन कुलश्रेष्ठ, बृजेश जार, बृजेश प्रजापति, डॉ. अमन सक्सेना, अमित शरवन कुमार, पंकज कुशवाहा, सचिन कुलश्रेष्ठ, विवेक शर्मा, रेनू सिन्हा सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *