
आगरा। श्री दान कुंवरि इंटर कॉलेज, आवलेखड़ा (आगरा) की छात्रा शिखा का चयन 69वीं सब-जूनियर बालिका राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक आंध्र प्रदेश के कडपा में आयोजित की जाएगी।शिखा ने 69वीं मंडल एवं 69वीं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उनके चयन में विद्यालय के शिक्षक एवं खेल प्रशिक्षक गोविंद सिंह का विशेष मार्गदर्शन रहा है, जिनकी देखरेख में शिखा ने निरंतर अभ्यास कर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई।
शिखा के चयन से विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रशासन ने शिखा को बधाई देते हुए आशा जताई कि वह 69वीं एस जी एफ आई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। शिखा के चयन पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल,जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय वी पी सिंह,कॉलेज के मैनेजर अरविन्द माहेश्वरी प्रधानाचार्य डॉ ममता शर्मा,शिक्षक प्रवीण शर्मा,नरेंद्र राघव, अनिल कुमार,रीनेश मित्तल,इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा पंकज कश्यप,संजय नेहरू,केपी सिंह यादव,बृजेश कुमार रवि प्रकाश,हिमांशु शर्मा, राहुल चौधरी, सौरव भदौरिया,लता चौहान,श्वेता चारग आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।
