शीना चौहान का डार्क अवतार, सुपरनैचुरल सीरीज़ ‘भयावह’ में निभाएंगी खतरनाक ईविल किरदार

Entertainment

मुंबई। फिल्मों, थिएटर और वेब सीरीज़ में अपनी बहुमुखी अदाकारी से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शीना चौहान এবার अपने करियर का सबसे डार्क और शक्तिशाली किरदार लेकर दर्शकों के सामने आ रही हैं। उनकी नई सुपरनैचुरल फैंटेसी सीरीज़ ‘भयावह’ (Bhayaavah) में शीना एक रहस्यमयी, खतरनाक और भावनात्मक रूप से जटिल “ईविल अवतार” निभा रही हैं—जो पहली ही झलक में दर्शकों को प्रभावित कर रहा है।

एंजेलिना जोली की ‘Maleficent’ से प्रेरित दमदार किरदार

‘भयावह’ में शीना चौहान का लुक और स्टाइल एंजेलिना जोली की हॉलीवुड फिल्म “Maleficent” से प्रेरित है। यह किरदार बाइबिल की कहानी से जुड़ी उस महिला पर आधारित है, जिसे बराबरी के अधिकार की मांग करने पर ईडन गार्डन से बाहर कर दिया गया था।

सीरीज़ में यह महिला अपनी अलौकिक शक्तियों, आकर्षक व्यक्तित्व और असाधारण हिम्मत के साथ आज़ादी, समानता और पहचान की लड़ाई लड़ती दिखाई देगी।

यह किरदार सिर्फ “विलेन” नहीं बल्कि विद्रोह, स्त्री-शक्ति और स्वतंत्रता का प्रतीक है—और यही बात इसे बेहद खास और आधुनिक बनाती है।

“वो आम विलेन नहीं—वो है भयावह” : शीना

शीना चौहान ने कहा “एंजेलिना जोली की Maleficent में जो इंसानियत, दर्द और ताकत का मेल दिखा, वही मेरे किरदार में भी है। वह सुंदर, खतरनाक और बेहद भावुक है।”

अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए उन्होंने बताया “जैसे ही मैंने हॉर्न्स, रेड लिपस्टिक और कर्ली बाल लगाए, मुझे लगा कि मैं किसी दूसरी दुनिया की शक्तिशाली रानी बन गई हूँ! यह किरदार निभाना एक रोमांचकारी अनुभव रहा।”

शीना ने सीरीज़ के बिहाइंड-द-सीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा “वो आम विलेन नहीं है—वो है ‘भयावह’। उसकी कहानी है आज़ादी, रहस्य और शक्ति की। तैयार हो जाइए सुपरनैचुरल और साइकोलॉजिकल हॉरर की इस दुनिया में कदम रखने के लिए!”

सिर्फ डर नहीं—गहरी भावनाओं की कहानी

सीरीज़ ‘भयावह’ हॉरर से आगे बढ़कर भावनाओं, स्त्री-स्वतंत्रता, बराबरी और समाज की रूढ़ियों पर प्रश्न उठाती है। फैंटेसी और इंसानी संघर्ष का यह अनोखा मेल इसे एक अलग स्तर की कहानी बनाता है।

करियर का नया अध्याय

साउथ सुपरस्टार ममूटी के साथ फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली शीना ने ‘संत तुकाराम’ और ‘द फेम गेम’ में बेहतरीन अभिनय किया था। अब ‘भयावह’ के साथ वे एक नया, बोल्ड और प्रभावशाली अध्याय शुरू करने जा रही हैं—जहाँ उनका डार्क किरदार समाज की जड़ता को चुनौती देता दिखाई देगा।

दर्शक इस सीरीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं और शीना की नई पहचान “भयावह” जल्द ही OTT पर दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी।

रिपोर्टर- शीतल सिंह माया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *