यूपी के बागपत में बड़ा हादसा, निर्वाण महोत्सव के दौरान ढहा मंच, सात लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

State's

यूपी के बागपत जनपद के बडौत कस्बे में मंगलवार की सुबह भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा हुआ है। इस धार्मिक आयोजन के दौरान मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना मंच ढह गया। जिसके नीचे 50 से अधिक श्रद्धालु नीचे दब गए। वहीं, दबकर 7 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 40 अन्य घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद भगदड़ मच गई। जिसमें स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रहे 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए मान स्तंभ का मंच टूटने से 7 की मौत हो गई है. कई अन्य घायल हुए हैं. आज निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था. इसकी सीढ़ियां टूट गईं. इससे वहां बना मंच ढह गया और कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए. फिर वहां भगदड़ मच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं.

एसपी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। हादसे में घायलों में महिलाओं के अलावा पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, एंबुलेंस न मिलने पर घायलों को ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया।, वहीं दूसरी तरफ मृतकों के परिजन शव पोस्टमार्टम के विरोध में हंगामा कर रहे हैं। जिसके चलते उनकी डीएम, एसपी से तीखी नोकझोंक भी हुई।

मंच टूटने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बड़ौत कस्बे के गांधी रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज की जमीन पर बने मान स्तंभ का लकड़ी का चबूतरा टूट गया। ढही सीढ़ियों के नीचे दबकर 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हो गए।

हादसा होते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

बागपत जिले में हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *