आगरा। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि फिरोजाबाद फतेहाबाद सैंया खेरागढ़ अछनेरा भरतपुर मार्ग के कि0मी0-46 (इरादतनगर) में खारी नदी पर स्थित सेतु की डेक स्लैब की बियरिंग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत सेतु को बन्द कर दिया गया है। शमशाबाद से सैंया आने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इरादत नगर कुर्रा चित्तरपुर होते हुए ग्वालियर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।