सेवा ही संकल्प: सांसद नवीन जैन ने पीएम मोदी का जन्मदिन जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ मनाया

स्थानीय समाचार

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पूरे देश में “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आगरा के सांसद नवीन जैन ने भी स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर जैसे जनकल्याणकारी आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाई और समाजसेवा का संदेश दिया।

कमला नगर सेंट्रल बैंक रोड पर आयोजित स्वच्छता अभियान में सांसद स्वयं शामिल हुए और सफाई नायकों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता राष्ट्र निर्माण की नींव है और जब समाज का हर वर्ग इसमें योगदान देगा तभी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत मिल सकेगा। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुँचाने और “घर-घर स्वदेशी, घर-घर समृद्धि” का संकल्प निभाने का आह्वान किया।

इसके बाद खंदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर सांसद ने बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया। विभिन्न स्वास्थ्य स्टॉलों का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि मातृ स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की शक्ति का आधार है। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के अभियान को प्रधानमंत्री मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने नई दिशा दी है।

दिनभर चले आयोजनों में सांसद नवीन जैन ने एस.एन. मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी किया। यहाँ उन्होंने रक्तदाताओं से संवाद किया और विशेष रूप से डॉक्टरों द्वारा किए गए रक्तदान को मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए उनकी सराहना की।

अपने संबोधन में सांसद नवीन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन राष्ट्रसेवा और जनकल्याण को समर्पित किया है। वे गरीबों, किसानों, युवाओं और मातृशक्ति के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी कर भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाना होगा।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *