एयर पोल्यूशन पर गम्भीरता से किया गया विचार विमर्श

Press Release उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी  की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला वेटलैण्ड समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न।

यमुना फ्लड प्लान से जुडे़ प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा, सभी विभागों को उनके द्वारा रोपित पौधों का संरक्षण करने के दिए निर्देश।

आगरा. 30.09.2024/आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला वेटलैण्ड समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में एयर पोल्यूशन और यमुना फ्लड प्लान से जुडे़ प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा एयर पोल्यूशन के ऊपर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया, जिसमें पोल्यूशन को कम करने के लिये उचित कदम उठाने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रभागीय निदेशक, आगरा एवं क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों से एयर क्वालिटी सुधारने के लिये मिलकर कार्य करने का आग्रह किया और प्रदूषण नियंत्रण के लिये व्यवहारिक उपाय व सुझायें भी दी गई। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा रोपित पौधों का संरक्षण करना भी सुनिश्चित करें, जिससे वायु प्रदूषण रोकने में सहायता मिल सके।
बैठक में एन0जी0टी0 के समक्ष प्रस्तुत मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया, जिसमें यमुना फ्लड प्लेन का निर्धारण महत्वपूर्ण मुद्दा रहा। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सतत निगरानी व निरीक्षण करते रहें तथा बाढ़ से निपटने के लिए सभी प्रकार के उपायों को पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए। साथ ही साथ बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों व उनके पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु स्थानों का चिन्हांकन भी कर लिया जाए, ताकि आपदा के समय ग्रामीणों व पशुओं को उस स्थान पर अस्थाई आश्रय दिया जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की बीमारी होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक चिकित्सीय सुविधा का प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में समिति ने सभी विभागों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होने एवं मिलकर कार्य करने का संकल्प दिया, ताकि शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण का विकास हो सके।
उक्त अवसर पर एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह, निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग  आदर्श कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार सहित समिति के सभी सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *