धारावाहिक ‘उड़ान’ से चर्चित हुई अभिनेत्री कविता चौधरी का अमृतसर में निधन हो गया है. उनके भतीजे अजय सयाल ने बताया है कि बीती रात कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया. कविता चौधरी 67 साल की थीं.
‘उड़ान’ धारावाहिक साल 1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. कविता चौधरी ने आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह का किरदार निभाया था.
कविता चौधरी ने ही इस शो को लिखा था और इसका निर्देशन किया था. ये धारावाहिक उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था.
कंचन चौधरी किरण बेदी के बाद दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी बनीं थीं. इसके अलावा कविता चौधरी सर्फ के विज्ञापन के लिए भी जानीं गईं.
उन्होंने ‘आईपीएस डायरीज़’ और ‘योर ऑनर’ जैसे शो भी लिखे और निर्देशित किए.
-एजेंसी