आगरा में सनसनी: कमलानगर में दिनदहाड़े युवती से छेड़छाड़, आरोपी गेस्ट हाउस मालिक फरार, सोशल मीडिया लोगों ने जताया रोष

Crime

आगरा। ताजनगरी में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। कमलानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती से दिनदहाड़े छेड़छाड़ और अभद्रता का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप ‘ओम गेस्ट’ के मालिक गौरव पुरोहित पर है, जिसने कथित रूप से शराब के नशे में क्लिनिक के बाहर युवती से अश्लील हरकत की। विरोध करने पर आरोपी ने युवती का टॉप फाड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती किसी काम से कमलानगर स्थित एक निजी क्लिनिक पहुंची थी। तभी पास के गेस्ट हाउस का संचालक गौरव पुरोहित नशे की हालत में वहां आया और युवती से अश्लील टिप्पणियां कर हाथ पकड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने उससे धक्का-मुक्की की और टॉप फाड़ने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक आरोपी गेस्ट हाउस बंद कर फरार हो चुका था।

पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत कमलानगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी गौरव पुरोहित के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और अभद्रता की धाराओं में केस दर्ज किया गया है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान जुटा रही है।

इधर, सूत्रों के मुताबिक आरोपी के कुछ परिचित सोशल मीडिया पर मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा भ्रामक वीडियो डालकर घटना का गलत रूप प्रस्तुत किया जा रहा है और इसे जातिगत रंग देने की कोशिश की जा रही है। आरोपी पक्ष को पीड़ित दिखाने वाली सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, जिस पर आम नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े ऐसी घटना होना पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। नागरिकों तथा संगठनों ने मांग की है कि न केवल आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, बल्कि सोशल मीडिया पर गलत, भड़काऊ और भ्रामक सामग्री फैलाने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

कमलानगर क्षेत्र में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

– ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *