राष्ट्रीय कॉर्फबॉल चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम पराजित

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान स्थानीय समाचार हरियाणा

आगरा, 18 मार्च। आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज शारदा यूनिवर्सिटी कीठम में खेली जा रही 19वीं सब जूनियर एवं 35वीं सीनियर नेशनल कॉर्फबॉल चैंपियनशिप मै आज के मैचों के मुख्य तिथि मनीष गुप्ता डिप्टी रजिस्ट्रार शारदा यूनिवर्सिटी, धर्म सिंह, अशोक सिंह ,वी आर सुमन, राम कुमार शर्मा ,रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आज के मैचों में सीनियर वर्ग में हरियाणा ने उत्तराखंड को 16=0 से हराया, छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को 13=9 से हराया ,महाराष्ट्र ने पंजाब को 11=5 सेह राया। केरल ने दिल्ली को 14=5 से,  राजस्थान ने उत्तर प्रदेश ए टीम को 14=7 से, हरियाणा ने झारखंड को 22=6 से , मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 6=0 से , तमिलनाडु ने तेलंगाना को 16=11 से , वेस्ट बंगाल ने राजस्थान को 7=6 से हराया।
हरियाणा ने बिहार को 17=5 से  ,हिमाचल प्रदेश ने गोवा को 5=1 से , जम्मू कश्मीर ने मध्य प्रदेश को 16=9 से , केरल ने छत्तीसगढ़ को 14=8 से  ,पंजाब ने उत्तर प्रदेश ए को 11=2 से हराया । सब जूनियर वर्ग में खेले गए मैचों में दिल्ली ने राजस्थान को 5 =1 से , हरियाणा ने कर्नाटक को 13=00 से  ,महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 12=2 से , पंजाब ने वेस्ट बंगाल को 4=0 से ,  गोवा ने तमिलनाडु को 5=0 से , छत्तीसगढ़ ने उड़ीसा को 13=0 से  , केरल ने हिमाचल प्रदेश को 9=1 से हराया ।उत्तर प्रदेश B टीम ने उत्तर प्रदेश A टीम को 3=0 से हराकर अपने-अपने मैच जीते । मेंचो के निर्णायकराजेश सैनी,संदीप, विनोद, रोहित, वरुण ,सोनाक्षी खजुरिया, निकिता गायकवाड, साक्षी राजपूत केतन भापकर आदि थे । इस अवसर पर देव बल्हारा, तरनदीप सिंह, चंद्रशेखर, चेतन, राकेश, सुशांत अग्रवाल ,अमित कुलश्रेष्ठ, अमित छावड़ा,रेनू कुलश्रेष्ठ एवं प्रीति अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कल प्रातः 9बजे से मैच खेले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *