आगरा, 19 दिसंबर। खेल निदेशालय, उ०प्र० के तत्वावधान में खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० कबड्डी एसोसिएशन के सयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर खेली जा रही है। जिसमें आज पहला मैच गोरखपुर मण्डल बनाम आगरा मण्डल के मध्य हुआ जिसमें आगरा मण्डल 35-19 से विजेता रहा। दूसरा मैच लखनऊ मण्डल बनाम झॉसी मण्डल के मध्य हुआ जिसमें लखनऊ मण्डल 28-10 से विजेता रहा। तीसरा मैच चित्रकूटधाम बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 42-36 से विजेता रहा। चौथा मैच वाराणसी मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 23-06 से विजेता रहा। पांचवा मैच सहारनपुर मण्डल बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर मण्डल 38-06 से विजेता रहा। छठा मैच आगरा छात्रावास बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 26-07 से विजेता रहा। सातवां मैच गोरखपुर मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ मण्डल 35-26 से विजेता रहा। आठवां मैच प्रयागराज मण्डल बनाम झॉसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज मण्डल 27-10 से विजेता रहा।
क्वार्टर फाइनल में पहला मैच मेरठ मण्डल बनाम आजमगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 41-31 से विजेता रहा। दूसरा मैच लखनऊ मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर मण्डल 35-05 से विजेता रहा। तीसरा मैच वाराणसी मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 37-11 से विजेता रहा। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच आगरा मण्डल बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 38-08 से विजेता रही।
20 दिसम्बर की प्रातः 09 बजे से सेमीफाइनल खेले जायेंगे जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच मेरठ मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला जायेगा।