दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी
विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठान,स्टोर आदि से नमूना संकलन एवं सीजर की कार्यवाही, जांच को भेजे नमूने, प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर होगी कड़ी कार्यवाही-
आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, प्रशासन उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार,आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद आगरा द्वारा आम जनता को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 12.10.2025 को विभिन्न टीमों द्वारा जनपद के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही आगामी त्योहारों के दृष्टिगत, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सरसों का तेल, खोया , मिश्रित दूध, काबुली चना, राजमा, छेना की मिठाई, बर्फी आदि खाद्य उत्पादों का जांच हेतु नमूना संकलन किया गया | जिनमें बांके बिहारी मिष्ठान भंडार रामबाग आगरा, मां कैला देवी ट्रेडर्स दिगनेर , स्वास्तिक राज डेरी आगरा, विशंभर दयाल भगवान दास किराना स्टोर आगरा पर आदि उपरोक्त प्रतिष्ठानों से नमूना संकलन की कार्यवाही की गयी |
निम्नांकित प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों में लेबलिंग एवं पैकेजिंग मानक के अनुरूप न होने के कारण तथा अस्वस्थकर एवं अस्व्छ्कर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों के भण्डारण के कारण जब्तीकरण एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही संपादित की गई –
1- मां कैला देवी ट्रेडर्स दिगनेर 198 किग्रा. सरसों का तेल मूल्य 30096/- जब्त किया गया ।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज दिनांक 12.10.2025 को कुल 07 खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए गए । संबंधित प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।