सीरत कपूर ने किया साउथ के डायरेक्टर योगेश केएमसी की फिल्म के लिए कुछ खास शूट, सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): टॉलीवुड की ग्लैमरस और प्रतिभाशाली अभिनेत्री सीरत कपूर एक बार फिर पर्दे पर जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। इंडस्ट्री में चर्चा है कि उन्होंने साउथ के मशहूर डायरेक्टर योगेश केएमसी की आने वाली फिल्म के लिए कुछ खास शूट किया है। अपनी बेहतरीन विजुअल स्टोरीटेलिंग और भव्य सिनेमाई दृष्टि के लिए पहचाने जाने वाले योगेश केएमसी के साथ सीरत की यह साझेदारी दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज साबित हो सकती है।

सीरत कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास गिफ्ट हैम्पर की तस्वीर साझा की, जिसे फैंस ने डायरेक्टर योगेश की ओर से भेजा गया सरप्राइज़ बताया।

https://www.instagram.com/iamseeratkapoor?igsh=MTN4ajhremw4b2V2bg==

पोस्ट के कैप्शन में सीरत ने लिखा — “इस खूबसूरत सरप्राइज़ और आपके विश्वास के लिए दिल से आभारी हूँ, कैप्शन @filmsyogi🪷 ईश्वर आपकी योजना को चाँद जितनी ऊँचाई तक पहुँचाए 🌙✨ इंतज़ार नहीं हो रहा उस जादू का जो सामने आने वाला है 🤍💫।”

उनका यह कैप्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। खास बात यह रही कि उन्होंने “@filmsyogi” का उल्लेख किया, जिसे फैंस ने योगेश केएमसी का इंस्टाग्राम हैंडल बताया। इसके बाद डायरेक्टर योगेश ने भी सीरत की इंस्टा स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा — “आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ✨✨✨”

दोनों के इस ऑनलाइन एक्सचेंज ने फैंस के बीच सहयोग की खबरों को और पुख्ता कर दिया।

इसी बीच, सीरत ने अपनी वैनिटी वैन से एक और तस्वीर साझा की, जिसमें वह पिंक क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन दिया
“पलक मत झपकाना! बाद में इसे ‘आइकॉनिक’ कहोगे 😉💖 तुम इसके लिए तैयार नहीं हो 🎦💫”

इस पोस्ट के बाद फैंस में हलचल मच गई और ज्यादातर लोगों ने अनुमान लगाया कि यह योगेश केएमसी की नई फिल्म से जुड़ा प्रोजेक्ट है।

करीबी सूत्रों का खुलासा

प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया —
“मेकर्स को फिल्म में एक ऐसे चेहरे की तलाश थी, जो स्टार पावर के साथ-साथ ग्रेस और एनर्जी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो — और सीरत इस रोल में पूरी तरह फिट बैठीं। उन्होंने अपना शूट पूरा कर लिया है और जल्द ही इसका ग्रैंड रिवील किया जाएगा। यह फिल्म का एक बड़ा हाइलाइट बनने वाला है।”

सीरत कपूर अपनी मनमोहक स्क्रीन प्रेज़ेंस और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। उनके और योगेश केएमसी के बीच यह संभावित सहयोग दर्शकों के लिए ग्लैमर, इमोशन और पावर-पैक्ड एंटरटेनमेंट का जबरदस्त मिश्रण लेकर आने वाला है।

हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन सीरत के सोशल मीडिया हिंट और इंडस्ट्री की चर्चाओं ने फैंस की उत्सुकता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

अगर ये अटकलें सही साबित होती हैं, तो यह सहयोग टॉलीवुड की सबसे रोमांचक जोड़ियों में से एक साबित हो सकता है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *