आगरा। मंडलीय कबड्डी में बालिका वर्ग में 17 वर्ष बालिका और 19 वर्ष बालिका में आगरा बना विजेता और 14 वर्ष बालिका में बना उपविजेता । मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गणेशरा स्टेडियम मथुरा में किया गया। प्रतियोगिता में मंडल के चारों जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया।अंडर 17 वर्ष में आगरा ने फिरोजाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि मथुरा ने मैनपुरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में आगरा ने मथुरा को 16 =14 से हराकर खिताब जीता। जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मथुरा जनपद के क्रीड़ा सचिव डा. पदम सिंह मौजूद थे।
19 वर्ष बालिका में सेमी फाइनल में फिरोजाबाद को और मथुरा ने मैनपुरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आगरा ने मथुरा को 24=17 से हराकर किताब पर कब्जा किया 14 वर्ष बालिका में मथुरा ने आगरा को हराया टीम के मैनेजर ललित पाराशर, गोविंद सिंह, प्रशांत शुक्ला और छोटू थे।
