आगरा, 31 मई। जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज तिरुपति स्पोर्ट्स अकैडमी ,शास्त्रीपुरम, आगरा में मुख्य अतिथि श्रीमती रानी प्रकाश क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी रिटायर्ड , शेफाली चतुर्वेदी द्वारा किया गया तथा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव एवं प्रतियोगिता की आयोजन सचिव डॉ०अलका शर्मा के अनुसार टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम इस प्रकार से हैं-
अंडर 9 बालक वर्ग का सेमी फाइनल मुकाबला अधिराज और रेयांश मित्तल के बीच खेला गया जिसमें अधिराज ने रेयांश मित्तल को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई, दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला रेयांश शर्मा और यश छाकर के बीच खेला गया जिसमें रेयाश शर्मा ने यश छाकर को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। अंडर 9 बालिका वर्ग का सेमीफाइनल स्वरा ने तृषा को 3-0 से पराजित किया , संस्कृति शर्मा नेआरवी को3-0से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
(अंडर 11) बालक वर्ग कल सेमीफाइनल मुकाबला नैतिक महेश्वरी और सक्षम जिंदल के बीच खेला गया जिसमें सक्षम जिंदल ने नैतिक महेश्वरी को 3-0 से पराजित किया, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ध्रुव कुशवाहा ने प्राकृत जैन को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। हॉप्स बालिका वर्ग (अंडर-11) सेमी फाइनल इनाया फातिमा ने आरवी को 3-0 से, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में शुभी पाराशर ने वेदानशी पोद्दार को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
(अंडर 13) कैडेट बालक वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबले में नितेश ने राघव को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अशेष जैन ने शिवांश को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
केडिट बालिका (अंडर 13) सेमी फाइनल मुकाबला मेअंकिशा मिश्रा ने आनया जैन को 3-0 से , पहल गुप्ता ने इनाया फातिमा 3-0 पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। सब जूनियर बालिका वर्ग (अंडर-15 ) पहल गुप्ता ने आनया जैन को 3-0 से दूसरे सेमीफाइनल अंकिशा मिश्रा ने इनाया फातिमा को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायकों की भूमिका में विशेष तौर पर से हिमांशु अग्रवाल और विशाल कनौजिया की भूमिका रही ,इस अवसर पर आर के कपूर जॉइंट सेक्रेटरी आगरा जिला टेबिल टेनिस संघ ,वरिष्ठ कोच दीपक शर्मा ,विशाल सेहरा , सुदर्शन प्रभाकर, वीरेंद्र वर्मा (अंतर्राष्ट्रीय रेफरी गोल्फ बॉल) गौरव रावत, मनोज पाराशर, शालिनी पोद्दार ऋचा श्री, डॉ जे पी कुशवाहा , सुशील कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में लगभग 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया।