अतिक्रमण हटाने गयी नगर निगम की टीम से हाथापाई

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा, 10 अक्टूबर। फतेहाबाद रोड पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने हाथापाई कर दी। प्रवर्तन दल द्वारा सूचना देने के उपरांत जब तक पुलिस मौके पर पहुंची हमलावर लोग वहां से फरार हो गये। इसके बाद प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
बीती देर शाम नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में फतेहाबाद रोड पर सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर से अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए गई थी। कलाल खेरिया में सड़क किनारे झोपड़ी आदि बना कर रह रहे लोगों को जब निगम की टीम ने हटाने प्रयास किया तभी अपने आप को वहां का प्रधान बताने वाला एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर हंगामा करने लगा। प्रवर्तन दल के सदस्यों ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने हाथापाई शुरु कर दी। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थिति बिगडतेे देख निगम के अधिकारियों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती तब तक हमलावर वहां से फरार हो गये। इसके बाद वहां से लोहापीटों की झोंपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया। इससे पूर्व बसई क्षेत्र में अभियान के दौरान दुकानों के बाहर रखे लोहे के सामान और गेट आदि को निगम की टीम ने जब्त कर लिया। पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर उसे आज छोड़ दिया गया है। गुरुवार को दोपहर बाद हरीपर्वत चौराहे से भावना क्लार्क तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण करने पर 37 सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान जेडओ हरीपर्वत अक्षय कुमारए एसएफआई रमेष कुमार सैनी उपस्थित रहे। वहीं शाम के समय कर कुंज चौराहे से पश्चिम पुरी चौराहे तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान जेड ओ लोहामंडी अवधेश कुमार, एसएफआई जितेंद्र कुमार गौतम उपस्थित रहे।

—सवा सात कुंतल पॉलीथिन पकड़ी—-

प्रवर्तन दल ने यमुना किनारा हाथी घाट पर एक ऑटो से सवा शाम कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन के तीस कट्टे बरामद किये हैं। प्रत्यके कट्टे में लगभग पच्चीस किलोग्राम पॉलीथिन बताई जा रही है। ऑटो चालक राजेश निवासी बेगूसराय बिहार उसे टेढ़ी बगिया स्थित एक गोदाम से लादकर ले जा रहा था। नगर निगम की टीम ने ऑटो जब्त कर नगर निगम लाकर खड़ा कर लिया है। माल जब्त कर जुर्माना जमा करने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *