आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र कुंडे ने मंगलवार को जनपद आगरा का भ्रमण किया। उनके आगरा प्रवास की शुरुआत लाल डिग्गी, नगला मोहन (सदर तहसील रोड, शाहगंज) से हुई, जहाँ उन्होंने बाल्मीकि जागरण मंच द्वारा आयोजित विशाल प्रभात फेरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के जयकारों के बीच प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके बाद श्री कुंडे ने अपना दल (एस) के आगरा मंडल अध्यक्ष श्री महेश चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चिरौली और ग्राम पंचायत बैनई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दलित समाज की बस्तियों का दौरा कर विकास कार्यों की गुणवत्ता और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने आयोग सदस्य को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस पर श्री कुंडे ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीब, पिछड़े और दलित समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं — जैसे आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार योजनाओं — की जानकारी भी दी।
आयोग सदस्य श्री रमेश चन्द्र कुंडे ने यह भी बताया कि बुधवार, 08 अक्तूबर 2025 को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस सभागार, आगरा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक और जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में पुलिस आयुक्त, अपर जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, विभिन्न नगर पालिका और पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, जल निगम, डूडा/सूडा, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और पीडब्ल्यूडी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति समाज से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उत्पीड़न से संबंधित मामलों की समीक्षा की जाएगी।
