आगरा, 3 मई। डिफेंस कॉलोनी में आज एक घर में खुदाई करते समय एक प्रवासी मजदूर माखन सिंह मिट्टी की ढाय में दब गया। तभी वहां पर हड़कंप मच गया । डिफेंस कॉलोनी यूथ सोसायटी के सचिव बंटी यादव ने सूझ-बूझ से कार्य करते हुए सोसायटी के अन्य सदस्यों को बन्टी यादव ने जल्दी से आवाज़ लगाकर बुलाया। जिनमें उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय ,हरपाल सिंह ,पंकज यादव ,विजय ठाकुर ,राजू कुमार हैं ।उन्होंने अपनी जान पर खेलकर उसकी जान बचाई । इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी । हालांकि वहां आसपास के लोग जरूर इस हादसे की चर्चा करते रहे। सभी ने युवाओं की प्रशंसा की।