माध्यमिक खोखो में सरोजदेवी इंटर कालेज धनौली का जलवा

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा,  27 सितम्बर। जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद में जनपदीय माध्यमिक विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों से U-19, U-17 U-14 बालक वर्गों की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक पैंगोरिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवकुमार सिंह ने अध्यक्ष को व अन्य अध्यापकगणों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर किया। इसके बाद मुखय अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रकाश कुमार पटेल, रणविजय पाल, के• पी• सिंह व ललित पाराशर रहे। प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद, राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज, दान कुंवरि इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा व श्रीमती सरोज देवी इन्टर कालेज आगरा की कुल 9 टीमों ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग किया।
उक्त प्रतियोगिता में U-19 बालक वर्ग में श्रीमती सरोज देवी इन्टर कॉलेज धनौली आगरा की टीम विजेता तथा जनता इन्टर कॉलेज फतेहाबाद की टीम उपविजेता रही क्रमशः U-17 में जनता इन्टर कालेज फतेहाबाद की टीम विजेता व दान कुंवरि इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा की टीम उपविजेता, U-14 में जनता इन्टर कालेज फतेहाबाद व श्रीमती सरोज देवी इन्टर कालेज धनौली आगरा संयुक्त विजेता रही।
खो खो प्रतियोगिता का समापन कॉलेज प्रबन्ध समिति के प्रबंधक रजत पैंगोरिया ने किया। विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड व खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व को समझाते हुए उनमें खेल भावना को बनाए रखने की बात कही। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि यदुवीर सिंह प्रधानाचार्य सरोज देवी इंटर कॉलेज धनौली आगरा, निर्णायक मंडल के सदस्यों, कॉलेज के शिक्षकों, NCC कैडेट्स, NSS स्वयंसेवकों और स्काउट छात्रों को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त प्रतियोगिता विद्यालय के व्यायाम शिक्षक  ज्ञानेंद्र कुमार यादव  के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *