साओ के प्रधानमंत्री गुरुवार को ताज को निहारेंगे

INTERNATIONAL उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा पहुंचने पर होटल में किया स्वागत

आगरा, 11 सितंबर।  साओ टोम एंड प्रिंसिपी के प्रधानमंत्री  मि. पैट्रिक ऐमरी ट्रोवोडा् सपत्नीक आज रात ताजनगरी पहुंची। खेरिया हवाई अड्डे पर उतरने के पश्चात वे सीधे होटल ओबराय अमर विलास पहुंचे। जहां जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम के पश्चात वे गुरुवार को सुबह ताजमहल देखेंगे। इसके पश्चात सायंकाल हवाई जहाज से दिल्ली के लिये प्रस्थान कर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *