सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल में संस्कार स्कूल जयपुर, डीपीएस बंगलूरू साउथ ने दर्ज की आसान जीत

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश

प्रसिद्ध सिने अभिनेता व आगरा के पूर्व सांसद राज बब्बर ने स्कूली खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया

आगरा, 17 अक्टूबर। जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई नेशनल बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चौथे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। दूधिया रोशनी में देर रात तक चले मुकाबलों में टीमों ने जीत दर्ज करने के लिए एक-एक अंक के लिए जद्दोजहद की। खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए टीम साथियों संग शहर के बास्केटबॉल प्रेमी भी पहुंचे।
गुरुवार को प्रतियोगिता के चौथे दिन सुबह से ही मुकाबले शुरू हो गए थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद बंसल ने बताया कि खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए गुरुवार को प्रसिद्ध सिने अभिनेता व आगरा के पूर्व सांसद राज बब्बर भी पहुंचे। राज बब्बर स्कूली खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। खिलाड़ियों ने उनके साथ सेल्फी लीं। इसके अलावा छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेन्द्रू, डॉ. रेनू महेन्द्रू, राजस्थान ओलंपिक समिति के कोषाध्यक्ष अरुण सारस्वत, डाइट प्राचार्य पुष्पा रानी, अभिषेक गर्ग, वरुण चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैचों का शुभारंभ कराया। अतिथियों का स्वागत जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रशासक मोहित बंसल व विशाल बंसल ने किया। मैचों के दौरान व्यवस्थाएं मधुसूदन शर्मा, पूजा पंवार, बिंदिया सिंह, आरएस जैसवाल, साक्षी ने संभालीं। इस दौरान पर्यवेक्षक सुधीर कुमार व तकनीकी निदेशक शकील खान भी मौजूद रहे।
चौथे दिन के मैचों के परिणाम
अंडर-14 आयुवर्ग में सीकेएसडी पब्लिक स्कूल बागपत ने इंडियन स्कूलको 49-35 से, माउंट इंडेक्स स्कूल इंदौर ने डीएवी पब्लिक स्कूल लुधियाना को 35-30 से, सेंट जेवियर स्कूल भंडारा ने विकास रेजिडेंशियल स्कूल उड़ीसा को 48-26 से, मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे ने सन बीम सनसिटी स्कूल, वाराणसी को 32-28 से, बीवीएन स्कूल फरीदाबाद ने दिल्ली प्राइवेट स्कूल दुबई को 55-29 से हराया। अंडर-17 आयुवर्ग में नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद ने माउंट इंडेक्स स्कूल इंदौर को 36-17 से, डीपीएस बंगलूरू साउथ ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 68-06 से, स्प्रिंगडेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल पंजाब ने देवागिरि स्कूल कालीकट को 45-34 से, ऋषिकुल स्कूल ने एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल बोकारो को 59-38 से हरा जीत दर्ज की। अंडर-19 आयुवर्ग में ऋषिकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने नवरचना इंटरनेशनल स्कूल वड़ोदरा को 71-47 से, एशियन स्कूल ने स्प्रिंगडेल स्कूल पंजाब को 71-70 से, द मान स्कूल ने दिल्ली प्राइवेट स्कूल दुबई को 75-49 से, संत अतुलानंद स्कूल वाराणसी ने कसौली इंटरनेशनल स्कूल हिमाचल प्रदेश को 48-32 से, संस्कार स्कूल जयपुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड को 32-14 से हरा जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *