संतोष ट्रॉफी 2025–26 का शंखनाद: शारदा विश्वविद्यालय आगरा में राष्ट्रीय फुटबॉल महाकुंभ शुरू

SPORTS

आगरा। शारदा विश्वविद्यालय आगरा के श्री आनंद स्वरूप जी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 79वीं राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप 2025–26 का भव्य और गरिमामय शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। देश की प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा राजकुमार चाहर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजकुमार चाहर ने किया। इस अवसर पर शारदा विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर वाई.के. गुप्ता, कुलपति जयंती रंजन तथा शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की को-फाउंडर भावना गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

खेल और शिक्षा का संगम

प्रो-चांसलर वाई.के. गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शारदा विश्वविद्यालय खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग मानता है। संतोष ट्रॉफी जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं।

कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक मजबूती और चरित्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि संतोष ट्रॉफी जैसे मंच से देश को भविष्य के उत्कृष्ट फुटबॉल खिलाड़ी मिलेंगे।

संतोष ट्रॉफी भारतीय फुटबॉल की रीढ़

मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि संतोष ट्रॉफी भारतीय फुटबॉल की रीढ़ है, जिसने देश को कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास के साथ खेलते हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

डीन डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता से विद्यार्थियों और युवाओं को खेल संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।

रोमांचक मुकाबलों से हुई शुरुआत

चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड ने 1–0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला गया, जो 1–1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

फुटबॉल जगत की दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी

इस अवसर पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन, मानद महासचिव मोहम्मद शाहिद, संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह सहित विभिन्न जिलों के फुटबॉल संघों के पदाधिकारी, कोच और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सफल आयोजन पर आभार

समापन अवसर पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स हिंदुस्तान कॉलेज के राजेश कहरवार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, खिलाड़ियों, दर्शकों, मीडिया प्रतिनिधियों और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक सहयोग से 79वीं राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप 2025–26 का यह भव्य आयोजन सफल हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *