राजस्थान के नागौर में संत छोटू पुरी की लाठियों से पीट पीट कर हत्या, आरोपी पुलिस की हिरासत में

Crime

नागौर: राजस्थान में एक और संत की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नागौर जिले के रियांबड़ी उपखंड में स्थित पादुकलां थाना क्षेत्र के जाटावास इलाके में 65 वर्षीय महंत छोटू पुरी की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक महंत का शव रियांबड़ी के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों की भीड़ जुट गई है।

डिप्टी एसपी ने बताया कि रविवार रात को जाटावास गांव के राघव जी मंदिर के महंत छोटू पुरी पर हमला होने की बात सामने आई है। रविवार 4 जनवरी की रात को 11 बजे बाद पुलिस को महंत पर हमला होने की जानकारी मिली थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महंत छोटू पुरी बेहोशी की हालत में पड़े मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महंत को मृत घोषित कर दिया।

महंत के शरीर पर लाठियों से हमले के कई निशान मिले हैं।
महंत पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार सुबह हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी रामप्रसाद जाटावास गांव का ही रहने वाला है। रामप्रसाद ने महंत छोटू पुरी पर हमला क्यों किया ? इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

पादुकलां थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या की कोई बड़ी वजह नहीं बताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रामप्रसाद सनकी मिजाज का है। वह अमूमन महंत के पास जाता रहता है। रविवार रात को भी वह मंदिर में गया था। शायद मंदिर का दरवाजा खोलने में देरी होने के कारण गुस्से में उसने महंत पर लाठी से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *