सैंट एंड्रयूज बना जिला यूथ बास्केटबाल चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 20 मई।  जिला स्तरीय यूथ  बास्केटबॉल चैंपियनशिप  के फाइनल में आज सैंट एंड्रयूज ने गायत्री पब्लिक स्कूल को 29- 13 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। सेंट एंड्रयूज की ओर से कौशल भारत राज ने अंक बनाए। गायत्री की ओर से यशपाल ने अच्छा खेल के प्रदर्शन किया ।वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में सेंड कानरेड ने गायत्री पब्लिक स्कूल को 29-25 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया ।सेंट कानरेड की ओर से वैष्णवी यादव, तिरशा शांभवी स्तुति आराध्य और गायत्री की ओर से दीक्षा सौम्या रितिका का खेल सरहानीय रहा ।तीसरे स्थान के मैच में बालिका वर्ग में सेंट फ्रांसिस कान्वेंट सिकंदरा ने सेंट जार्जेज यूनिट  2 को 23:20 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।सेंट जॉर्जस यूनिट 2स्थान पर रही ।बालक वर्ग में तीसरे स्थान पर केवी स्कूल ने सेंड कानरेड् को रोमांचक मैच में दो पॉइंट 22-20से हराया ।बेस्ट प्लेयर सेंडट एंड्रयूज के कुशल और बालिका वर्ग में सेंट कॉनरेड के वैष्णवी यादव रहे अपकमिंग प्लेयर सेंट जॉर्जस कॉलेज के सक्षम शर्मा रहे ।मैच की मुख्य अतिथि डॉ रजना बंसल,डॉक्टर डी वी शर्मा, पूनम सचदेवा रहे।

निर्णायकों में शैलेंद्र सोनी, प्रतिभा जैन,हरेंद्र प्रताप शर्मा,मनीष वर्मा, अयंत राना ,पंकज कुमार, हिमांशु गुप्ता,उमेश साहू मैचो के दौरान आगरा जिला बास्केटबॉल केअध्य्क्ष सुधीर नारायण, महासचिव डॉक्टर हरि सिंह और संयुक्त सचिव डॉक्टर रीनेश मित्तल, संजय गौतम, हरदीप सिंह हीरा, परमजीत सिंह ,दीपक कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *