आगरा। विधुत परिचालन विभाग/आगरा द्वारा दिनांक 13.11.2025 को मण्डल रेल प्रबंधक गगन गोयल के नेतृत्व में मंडल कार्यालय के गोवर्धन कक्ष में ‘‘कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन” के विषय पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में रेल संचालन को कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से संचालित किए जाने हेतु आवश्यक सावधानियों, तकनीकी उपायों एवं आधुनिक उपकरणों के प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। रेलवे द्वारा शून्य दुर्घटना के लक्ष्य की दिशा में , मॉडिफाइड ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम,जर्क एवं लर्च लगाने पर की जाने वाली कार्यवाही ,ऑटोमेटिक सिगनल को ख़राब या ऑन की स्थिति में पार करने के नियम , कवच -4.0 की कार्य प्रणाली तथा अन्य आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के बारे में रेलवे कर्मचारियों को प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया ताकि कोहरे के दौरान ट्रेनों का संरक्षित रूप से परिचालन किया जा सके और किसी भी सम्भावित दुर्घटना को रोका जा सके।
सेमिनार में कर्मचारियों को कोहरे के मौसम में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों जैसे दृश्यता की कमी, सिग्नल पहचानने में कठिनाई, ब्रेकिंग दूरी में वृद्धि तथा ट्रेनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखने की आवश्यकता आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सजग एवं सतर्क रहने तथा नियमानुसार कार्य निष्पादन करने को बताया। साथ ही साथ सेमिनार में वर्णित विषय के अलावा अन्य सेफ्टी से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करके कर्मचारियों के ज्ञान को रिफ्रेश किया गया एवं उपस्थित कर्मचारियों/पर्यवेक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों का मंच से अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया।
सेमिनार में मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के साथ वरिष्ठ मंडल संकेत व दूर संचार इंजी./समन्वयसुबोध राजपूत,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी/परिचालन पवन कुमार जयंत, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/समन्वय कुलदीप मीना तथा अन्य अधिकारी गण के साथ विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहें।
