लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की लिंग्विस्टिक विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया है। इस महिला प्रोफेसर का पोस्ट पाकिस्तान में वायरल हो रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद है।
प्रोफेसर का पोस्ट पाकिस्तानी हैंडल्स से जमकर शेयर हो रहा है। पाकिस्तानी इसके जरिए भारतीयों पर निशाना साध रहे हैं। वहीं भारत में इसे लोग देश-विरोधी करार दे रहे हैं। इसके विरोध में सोमवार को छात्र संगठन ABVP सड़क पर उतरकर लखनऊ यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया। प्रशासनिक भवनों का घेराव किया। छात्र संगठन ने लिंग्विस्टिक विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ हसनगंज थाने में शिकायत भी दी है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के लिंग्विस्टिक विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था- धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है। और धर्म पूछकर लिंच करना, धर्म पूछकर नौकरी से निकालना, धर्म पूछकर घर न देना, धर्म पूछकर घर बुलडोज करना, वगैरह-वगैरह भी आतंकवाद है। असली आतंकी को पहचानो। इस खबर में पोल है, आगे बढ़ने से पहले इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
पाकिस्तानी हैंडल से शेयर हो रहा प्रोफेसर का वीडियो
पाकिस्तान के PTI प्रमोशन नाम के X हैंडल से असिस्टेंट प्रोफेसर का वीडियो री-पोस्ट किया गया। जिसमें वह कह रही हैं कि- कश्मीर के पहलगाम में 27 लोग मर गए। इनमें आप जैसे, मुझ जैसे दिखने वाले आम हिंदुस्तानी। 27 लोगों की जान चली गई और मीडिया उनकी लाशों पर टीआरपी बटोरने में लगी है। इसके जिम्मेदारों से कोई वाजिब सवाल नहीं पूछा। इंटरनल सिक्योरिटी में इतनी बड़ी चूक हो गई और होम मिनिस्टर को पता तक नहीं चला।
डॉ. माद्री के वीडियो पोस्ट को पाकिस्तानी हैंडल से शेयर किया गया है। प्रोफेसर बोल रही हैं कि अगर सरकार इन सब की जिम्मेदार नहीं है तो वह करती क्या है? सोशल मीडिया पर भौंकने वाले भारत के कुत्ते जो 2 रुपए पर कमेंट के हिसाब से अपने नफरत की रोटी सेंकते हैं। वो भी इस अटैक को अपनी गंदी राजनीति का एजेंडा बनाने में लगे हैं।
छात्र संगठनों के विरोध पर क्या बोलीं प्रोफेसर?
प्रोफेसर की कई जाने-माने लोगों के साथ फोटो वायरल सोशल मीडिया पर प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी की कई हस्तियों के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें सपा के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद, पत्रकार अजीत अंजुम और अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि शिक्षिका के खिलाफ ABVP के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ज्ञापन दिया है। मामला संज्ञान में है। जरूरत पड़ने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एबीवीपी के प्रदर्शन के बाद आम छात्रों ने भी डॉ. माद्री काकोटि के खिलाफ खोला मोर्चा
एबीवीपी के प्रदर्शन के बाद आम छात्रों ने भी डॉ. माद्री काकोटि के खिलाफ खोला मोर्चा। आम छात्रों ने प्रशासनिक भवन के कॉरिडोर में धरना देकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। दर्जनों छात्रों ने माद्री काकोटि मुर्दाबाद, माद्री काकोटि शर्म करो,पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। इसके बाद छात्र गुलशन पांडेय की अगुवाई में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से भाषा विभाग की शिक्षिका पर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करने की मांग समेत ज्ञापन सौंपा।
कौन हैं प्रोफेसर माद्री काकोटी?
प्रोफेसर माद्री काकोटी सोशल मीडिया पर डॉ मेडुसा के नाम से फेमस हैं. वह अपने व्यंग लहजे में सरकारों की अक्सर आलोचना करती हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, माद्री काकोटी असम की रहने वाली हैं. हालांकि, अब उनके बयान से यूनिवर्सिटी के छात्रों में आक्रोश है. उन्होंने वीसी से एक्शन लेने की मांग की है. लेकिन अभी तक लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
-साभार सहित